Site icon Revoi.in

दक्षिणी मेक्सिको में ट्रेलर ट्रक के पलटने से 53 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Social Share

मेक्सिको सिटी, 10 दिसम्बर। दक्षिणी मेक्सिको में एक ट्रेलर ट्रक के पलट जाने से कम से कम 53 प्रवासियों की मौत हो गयी। मेक्सिको की नागरिक सुरक्षा एजेंसी प्रमुख लुइस मैनुएल गार्सिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से मध्य अमेरिका से प्रवासियों को लेकर जा रहा ट्रेलर ट्रक दक्षिणी प्रांत चियापास की राजधानी टक्सटला गुटिरेज़ के पास राजमार्ग पर पलट गया। हादसे में 53 लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 58 लोग घायल हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

चियापास राज्य नागरिक सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख लुइस मैनुअल मोरेनो ने कहा कि प्रारंभिक अनुमान में 49 मृत और 58 घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 40 घायलों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया। बाद में, मेक्सिको सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या को संशोधित कर 53 कर दिया गया। यानी वाहन में कम से कम 107 लोग सवार थे। मेक्सिको में मालवाहक ट्रकों से दक्षिणी मेक्सिको में प्रवासी-तस्करी कार्यों में इतने सारे लोगों को ले जाना असामान्य नहीं है।

दुर्घटना राज्य की राजधानी चियापास की ओर जाने वाले राजमार्ग पर हुई। घटनास्थल की तस्वीरों में पीड़ितों को फुटपाथ पर और ट्रक के माल डिब्बे के अंदर दिखाया गया है। पीड़ित मध्य अमेरिका के अप्रवासी प्रतीत होते थे, हालांकि उनकी राष्ट्रीयता की अभी तक पुष्टि नहीं हुई थी। मोरेनो ने बताया कि बचे हुए लोगों में से कुछ ने कहा कि वे पड़ोसी देश ग्वाटेमाला से हैं।

यानी वाहन में कम से कम 107 लोग सवार थे। मेक्सिको में मालवाहक ट्रकों से दक्षिणी मेक्सिको में प्रवासी-तस्करी कार्यों में इतने सारे लोगों को ले जाना असामान्य नहीं है। दुर्घटना राज्य की राजधानी चियापास की ओर जाने वाले राजमार्ग पर हुई। घटनास्थल की तस्वीरों में पीड़ितों को फुटपाथ पर और ट्रक के माल डिब्बे के अंदर दिखाया गया है। पीड़ित मध्य अमेरिका के अप्रवासी प्रतीत होते थे, हालांकि उनकी राष्ट्रीयता की अभी तक पुष्टि नहीं हुई थी। मोरेनो ने बताया कि बचे हुए लोगों में से कुछ ने कहा कि वे पड़ोसी देश ग्वाटेमाला से हैं।