Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : एमसीडी चुनाव में कुल 1416 उम्मीदवार, ‘आप’ और भाजपा ने सभी 250 वार्डों से उतारे प्रत्याशी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 19 नवम्बर। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में 1,169 नामांकन खारिज होने के बाद कुल 1,416 उम्मीदवार मैदान में हैं। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। शनिवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन होने के कारण ये आंकड़े बदल सकते हैं। कुल 1,416 उम्मीदवारों में से 674 पुरुष जबकि 742 महिलाएं हैं। एमसीडी के 250 वार्डों के लिए चार दिसम्बर को मतदान होना है जबकि इसके परिणाम सात दिसम्बर को घोषित किए जाएंगे।

कांग्रेस के 247 प्रत्याशी मैदान में

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी 250 वार्डों से उम्मीदवार खड़े किए हैं, वहीं 439 निर्दलीय भी मैदान में हैं। कांग्रेस ने 247, बहुजन समाज पार्टी ने 138, समाजवादी पार्टी ने एक और जनता दल (यूनाइटेड) ने 23 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

जांच के बाद 1,169 नामांकन पत्र खारिज

चुनाव आयोग को कुल 2,585 नामांकन प्राप्त हुए थे। हालांकि, नामांकन पत्रों की जांच के बाद गुरुवार तक 1,169 नामांकन खारिज कर दिए गए। नामांकन पत्रों की अस्वीकृति के लिए सामान्य आधार अपूर्ण नामांकन फॉर्म, प्रस्तावकों का अधूरा खंड, लापता शपथ पत्र, कई नामांकन, जानकारी छिपाना, वैध जाति प्रमाण पत्र जमा न करना, अपूर्ण या अमान्य फॉर्म और कोई राशि सुरक्षा के रूप में जमा नहीं कराना है।

चुनाव आयोग ने नामांकन शुल्क के रूप में एकत्र किए 75 लाख रुपये

चुनाव आयोग ने कहा, ‘उम्मीदवारों की ओर से जमा नामांकन शुल्क के रूप में आयोग ने कुल 75,07,500 रुपये एकत्र किए हैं।’ इसी क्रम में चुनाव आयोग ने 83,6457 बैनर, पोस्टर, होर्डिंग और इसी तरह की सामग्रियों को भी हटा दिया है।

Exit mobile version