Site icon hindi.revoi.in

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बम बना रहा था छात्र, अचानक हुआ तेज धमका, छात्र की हालत गंभीर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 14 दिसंबर। इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीसीबी हॉस्टल में एक सनसनीखेज मामले हुआ है। दरसअल हॉस्टल के कमरा नंबर 68 में बम फट गया। बम फटने से प्रभात नाम का छात्र घायल हो गया। उसके एक हाथ का पंजा उड़ गया और सीने में भी बम के छर्रे लग गए। पीसीबी के इस कमरे में छात्र कब्जा करके अवैध रुप से रह रहा था। मौके पर पहुंची कर्नलगंज थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है. घायल छात्र को इलाज के लिए एस आर एन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

बम फटने की घटना के बाद वहां पर आस पास हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रों के सहयोग से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कुछ मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पीसी बनर्जी छात्रावास में रह रहे एक छात्र का बुधवार को कथित तौर पर बम बनाते समय विस्फोट होने से दाहिना हाथ बुरी तरह घायल हो गया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसे गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त (शिवकुटी) राजेश कुमार यादव ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए का छात्र प्रभात यादव पीसी बनर्जी छात्रावास में रहता है और आज शाम वह कथित तौर पर बम बना रहा था, तभी अचानक विस्फोट होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Exit mobile version