Site icon Revoi.in

अमेरिका : बाल्टीमोर ब्रिज से टकराया जहाज, देखते ही देखते नदी में समा गया पुल

Social Share

बाल्टीमोर, 26 मार्च। अमेरिका के बाल्टीमोर में मंगलवार तड़के कंटेनर लदा पानी का एक बड़ा जहाज ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ से टकरा गया। टक्कर के बाद पुल का एक बड़ा हिस्सा टूटकर पानी में समा गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि दुर्घटना के वक्त कई गाड़ियां और लोग पुल पर मौजूद थे। कई कारों और लोगों को पानी में देखा गया।

पेटाप्सको नदी पर बने पुल का निर्माण 1977 में हुआ था

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि बाल्टीमोर फायर डिपार्टमेंट ने पुल के ढहने से बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति होने की आशंका जताई है। नदी में बचाव अभियान चलाया जा रहा है। पेटाप्सको नदी के ऊपर बने इस पुल का निर्माण 1977 में हुआ था।

बाल्टीमोर फायर डिपार्टमेंट के कम्युनिकेशन डायरेक्टर केविन कार्टराईट ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, ‘हमें देर रात लगभग 1.30 बजे इमरजेंसी सर्विस 911 पर कई कॉल्स आईं कि एक जहाज बाल्टीमोर में की ब्रिज से टकरा गया है, जिससे पुल ढह गया। फिलहाल इस दुर्घटना में बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान की आशंका है और हम फिलहाल नदी में सात लोगों की तलाश कर रहे हैं।’

यह ब्रिज फ्रांसिस स्कॉट को समर्पित है, जिन्होंने अमेरिका का राष्ट्रगान लिखा है। कार्गो शिप की लंबाई 948 फीट बताई जा रही है। टक्कर के बाद जहाज भी डूब गया। दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें जहाज को पुल से टकराते हुए देखा जा सकता है।

टक्कर के बाद जहाज में आग लग जाती है और ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ का एक हिस्सा देखते ही देखते नदी में समा जाता है। इस ब्रिज की लंबाई तीन किमी (1.6 मील) बताई जा रही है। दाली नाम के जहाज पर सिंगापुर का ध्वज लगा था. जहाज ग्रेस ओशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की बताई जा रही है, जिसका मैनेजमेंट सिनर्जी मरीन ग्रुप के पास था।

यह जहाज श्रीलंका जा रहा था। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे के वक्त पुल पर कितने लोग और वाहन मौजूद थे। मैरीलैंड ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी के मुताबिक ब्रिज पर हादसे के बाद सभी लेन बंद कर दी गई हैं और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। ग्रेस ओशन प्राइवेट लिमिटेड ने बताया है कि जहाज पर मौजूद चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और किसी को भी चोट नहीं आई है।

जहाल पुल से कैसे टकरा गया, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पेटाप्सको नदी में इस समय तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहता है। ऐसे में हादसे के बाद नदी में गिरे लोगों की जान को गंभीर खतरा है क्योंकि तापमान कम होने की वजह से लोग हाइपोथर्मिया के शिकार हो सकते हैं।