Site icon Revoi.in

मुंबई से हैदराबाद जा रहा प्राइवेट कम्पनी का हेलीकॉप्टर पुणे में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित 4 लोग घायल

Social Share

पुणे, 24 अगस्त। महाराष्ट्र में पुणे के पौड गांव के पास शनिवार को एक प्राइवेट कम्पनी का हेलीकॉप्टर शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मुंबई से हैदराबाद जा रहे हेलीकॉप्टर में सवार पॉयलट सहित सभी चारों लोग घायल हो गए। इनमें पॉयलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य तीन लोगों की हालत स्थिर है।

पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर निजी विमानन कप्मनी ग्लोबल वेक्टरा का था। दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

झारखंड में लापता 2 सीटर विमान की खोज अब तक जारी

गौरतलब है कि गत मंगलवार को झारखंड के जमशेदपुर स्थित हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद 2 सीटर विमान लापता हो गया था। इसमें सवार ट्रेनी पायलट और प्रशिक्षण देने वाले पायलट के शव गुरुवार को चांडिल बांध में पाए गए अधिकारियों ने यह जानकारी दी। निजी विमानन कम्पनी का प्रशिक्षण विमान सेसना-152 का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। विशाखापत्तनम से आई नौसेना की 19 सदस्यीय टीम लापता विमान की तलाश में लगातार जुटी है।

जलाशय में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका

सोनारी हवाई अड्डे से मंगलवार को उड़ान भरने के बाद विमान लापता हो गया था। इसके बाद बांध के जलाशय सहित आसपास के इलाकों में तलाश अभियान शुरू किया गया था। ग्रामीणों ने दावा किया कि मंगलवार को एक विमान जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आदित्यपुर निवासी प्रशिक्षु पायलट शुभ्रोदीप दत्ता का शव गुरुवार सुबह मिला, जबकि पटना निवासी पायलट-इन-कमांड कैप्टन जीत शत्रु आनंद का शव बाद में मिला। एक अधिकारी ने कहा कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जमशेदपुर में किया जाएगा।