Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा गिरा, एक व्यक्ति की मौत, 6 अन्य घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 28 जून। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार तड़के भारी बारिश के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। छत के मलबे में दबने से एक व्यक्ति की जान चली गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों को एयरपोर्ट के नजदीक मेदांता अस्पताल ले जाया गया। एक शख्स की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान रमेश कुमार (45 वर्ष) के रूप में की गई है। घायलों में से एक शख्स को उस कार से निकाला गया, जिस पर खंभा टूटकर गिर गया था।

DGCA की सभी एयरलाइंस को सलाह – यात्रियों को दें फुल रिफंड

हादसे के बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की ओर से सभी एयरलाइंस को सलाह दी गई है कि वे यात्रियों को फुल रिफंड दें या उनके लिए अन्य फ्लाइट की व्यवस्था करें। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने भी घटनास्थल का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को बचाव कार्य के लिए दिशानिर्देश दिए।

टर्मिनल 1 की ओर जाने वाली ट्रैफिक को CISF चेक पोस्ट की ओर मोड़ा गया

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (IGI) उषा रंगनानी ने कहा कि एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की ओर जाने वाली ट्रैफिक को CISF चेक पोस्ट की ओर मोड़ दिया गया है। सुबह 5.30 बजे खबर मिलने के बाद 3 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। हैरान कर देने वाली बात यह है कि छत की शीट के अलावा सपोर्ट देने वाले खंभे भी गिर गए हैं। इसके चलते टर्मिनल के पास पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा।

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को ही उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में जल्द मानसून आने की बात कही थी। मौसम विभाग ने मानसून के आने के लिए दो तीन दिन का समय बताया था। हालांकि बारिश से तापमान कम हुआ है, लेकिन भारी बारिश आफत भी बन गई है।

Exit mobile version