Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली के मुखर्जी नगर में गर्ल्स पीजी हॉस्टल में लगी भीषण आग, सभी लड़कियों को सुरक्षित निकाला बाहर

Social Share

नई दिल्ली, 27 सितम्बर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बुधवार की रात एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए कुल 20 दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पीजी में फंसी सभी 35 लड़कियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि मुखर्जी नगर स्थित सिग्नेचर अपार्टमेंट के पीजी छात्रावास में रहने वालीं 35 लड़कियां आग लगने के बाद इमारत में फंस गईं थीं। कुल 20 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

घटना की सूचना मिलने पर दमकल की एक-एक करके कुल 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। इसके साथ ही सीढ़ी के माध्यम से चौथी मंजिल पर फंसी छात्राओं को भी सुरक्षित निकाल लिया गया। लेकिन धुआं फेफड़े के अंदर जाने से छात्राओं को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंतिम समाचार मिलने तक इमारत में कूलिंग की प्रक्रिया चल रही थी। मौके पर छात्रों एवं पुलिस की भारी भीड़ जमा थी।

डीसीपी नॉर्थवेस्ट का कहना था कि आग लगने की सूचना मिलते ही पूरी बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया। फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने की खबर सुनकर तीन से चार लड़कियां डर गईं थीं, फिलहाल वे भी ठीक हैं।

सीएम केजरीवाल ने जताई चिंता

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, ‘मुखर्जी नगर इलाके के पीजी में आग लगने की घटना बेहद दुखद है। जिला प्रशासन और दमकल विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालें। मैं लगातार इस पर नजर बनाए हुए हूं।’

Exit mobile version