Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली के आदर्श नगर में DMRC स्टाफ क्वार्टर में भीषण आग, मेट्रो असिस्टेंट इंजीनियर समेत तीन की मौत

Social Share

नई दिल्ली, 6 जनवरी। दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में स्थित डीएमआरसी स्टाफ क्वार्टर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सेकंड फ्लोर पर अचानक आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मेट्रो के एक असिस्टेंट इंजीनियर, उनकी पत्नी और उनकी दस साल की मासूम बेटी शामिल हैं। हादसे के समय पूरा परिवार फ्लैट के अंदर सो रहा था। जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना फायर कंट्रोल रूम को रात करीब 2.39 बजे पर मिली।

सूचना मिलते ही पास के फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके के लिए रवाना की गईं। जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के बाद फ्लैट के अंदर सर्च ऑपरेशन किया गया, तो वहां से तीन लोगों के शव बरामद हुए। इस दौरान आग बुझाने में लगे एक फायरकर्मी को भी चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने कहा, “हमें रात 2:39 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो आग काफी फैल चुकी थी। आग पर काबू पाने के बाद जब अंदर जांच की गई, तो तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई।”

वहीं, पुलिस को इस घटना की जानकारी करीब रात 3 बजे के आसपास मिली। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पहले फ्लैट के अंदर धुआं भरा और उसके बाद तेज ब्लास्ट हुआ, जिससे आग और भी भड़क गई। हालांकि, ब्लास्ट किस वजह से हुआ, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। शॉर्ट सर्किट, गैस लीक या किसी अन्य तकनीकी वजह से आग लगी, इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।

Exit mobile version