Site icon hindi.revoi.in

नवी मुंबई में दिवाली की रात बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण, सोते हुए 4 लोगों की मौत, 11 घायल

Social Share

मुंबई, 21 अक्टूबर। महाराष्ट्र के नवी मुंबई के वाशी इलाके में एक बिल्डिंग में सोमवार देर रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई। आग में चार लोग जिंदा जलकर मर गए, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना नवी मुंबई के वाशी स्थित रहेजा कॉम्प्लेक्स में हुई। आग में तीन फ्लैट प्रभावित हुए। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मृतकों की पहचान वैदिक बालकृष्ण – उम्र 6 वर्ष, कमल हीरालाल जैन – उम्र 84 वर्ष, सुंदर बालकृष्णन – उम्र 46 वर्ष, पूजा राजन – उम्र 39 वर्ष के रूप में की गई है। इसमें 11 लोग घायल हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। एनएमएमसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने कहा कि बचाव अभियान के दौरान चार लोग मृत पाए गए, जबकि लगभग 10 से 15 अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई, लेकिन इसके पीछे शॉर्ट सर्किट या अन्य कारण बताया जा रहा है। आग पहले 10वीं मंजिल पर लगी थी, जो तेजी से फैलते हुए 11वीं और 12वीं मंजिल तक पहुंच गई। हादसे में 10वीं मंजिल पर 84 वर्षीय बुजुर्ग कमला हीरल जैन की मौत हो गई। बारहवीं मंजिल पर सुंदर बालाकृष्णन (44) उनकी पत्नी पूजा राजन (39) और 6 वर्षीय वेदिका सुंदर बालकृष्णन ने भी दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पर वाशी, नेरुल, ऐरोली और कोपरखैरणे से अग्निशमन दल की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग को बुझाने में काफी समय लगा। पूरी इमारत में धुएं की वजह से कई लोग बेहोश हो गए थे, जबकि कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग बालकनी में फंसे थे, जिन्हें अग्निशमन कर्मियों ने सीढ़ियों की मदद से नीचे उतारा।

Exit mobile version