Site icon hindi.revoi.in

दक्षिण अफ्रीका : जोहानेसबर्ग की 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 63 लोगों की दर्दनाक मौत, 43 अन्य झुलसे

Social Share

जोहान्सबर्ग, 31 अगस्त। दक्षिण अफ्रीका के जोहानेसबर्ग में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य झुलस गए। आपातकालीन प्रबंधन सेवा ने कहा कि आग लगने की घटना गुरुवार को तड़के हुई। प्रवक्ता रॉबर्ट मुलौदजी ने कहा कि राहत और बचाव अभियान जारी है तथा मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

अधिकारियों ने कहा कि आग पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया गया है, लेकिन काली पड़ चुकी इमारत की खिड़कियों से अब भी धुआं निकल रहा है। दक्षिण अफ्रीका के सार्वजनिक प्रसारक एसएबीसी ने कहा कि जोहानेसबर्ग में स्थित यह इमारत पांच मंजिला थी।

सीएनएन ने एसएबीसी के हवाले से बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में एक इमारत की निचली मंजिल पर विशाल नारंगी रंग की आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। बड़ी संख्‍या में लोग बाहर की ओर भागते हुए दिख रहे हैं। ट्वीट्स की एक श्रृंखला में आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलौदज़ी ने कहा कि कई लोगों का इलाज किया जा रहा है और कुछ को स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में ले जाया गया है।

एसएबीसी के अनुसार, आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह भूकंप हो सकता है। बचावकर्मी लगातार लोगों को निकालने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं। मरने वालों में एक बच्‍चा भी शामिल है। सभी घायलों का अस्‍पताल में इलाज किया जा रहा है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक इस इमारत में कम से कम 200 लोग रहते थे।

Exit mobile version