Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, तालिबान ने कश्मीर मामले पर दखल देने से किया इनकार

Social Share

काबुल, 1 सितंबर। भारत के प्रति पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर एकबार फिर पानी फिर गया। पाकिस्तान को झटका देते तालिबान ने कश्मीर मुद्दे पर दखलंदाजी करने से साफ इंकार कर दिया। बता दें कि पाकिस्तान तालिबान के सहारे कश्मीर मुद्दे को हल करने की कोशिश में लगा हुआ है, जिसे तालिबान ने खारिज कर दिया है। तालिबान से साफ किया है कि वह कश्मीर मामले में कोई दखलंदाजी नहीं करेगा।

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में तालिबानी नेता अनस ने कहा है कि वह मश्मीर मामले में दखल नहीं देगा। अनस हक्कानी से जब यह सवाल किया गया कि पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के काफी करीब है, और वह कश्मीर मामले में लगातार हस्तक्षेप कर रहा है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारे अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है और यहां हस्तक्षेप करना नीति के खिलाफ है। ऐसे में कश्मीर में हस्तक्षेप करने का कोई सवाल ही नहीं है।

बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैनिकों की पूरी तरह से वापसी हो गई है। करीब 20 साल बाद अफगान में तालिबान का पूरी तरह से कब्जा हो गया है। वहीं अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान खेमें में खुशी की लहर है। ऐसे में तालिबान का प्रभुत्व काफी बढ़ गया है।

तालिबान का अगला कदम क्या हो सकता है इसपर सभी की निगाहें बनी हुई हैं। कुछ देश जहां तालिबान का विरोध कर रहे हैं। वहीं अधिकतर देश तालिबान से रिश्ते बनाने में लग गए हैं। चीन और पाकिस्तान ऐसे देश हैं जो निजी लाभ के लिए किसी से हाथ मिला सकते हैं। चूंकि दोनों देश भारत के पड़ोसी मुल्क हैं, और दोनों ही किसी न किसी बहाने भारत को घेरने की फिराक में रहते हैं।

Exit mobile version