Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल : हावड़ा में झारखंड के 3 कांग्रेस विधायकों की कार से ढेर सारी नगदी बरामद

Social Share

कोलकाता, 30 जुलाई। पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को हावड़ा जिले में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों के पास से ढेर सारी नगदी बरामद करने का दावा किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैश की गिनती के लिए काउंटिंग मशीन मंगवाई गई हैं।

हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ प्रतीक्षा झाखरिया ने बताया कि राजेश कच्छप, नमन विक्सेल कोंगारी और इरफान अंसारी के पास से यह नगदी मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिरों से मिले इनपुट के आधार पर नाकाबंदी कर जब एक गाड़ी रोकी तो उसमें झारखंड के तीन विधायक मिले। जब कार की जांच की गई तो उसमें काफी कैश मिला।

टीएमसी ने काररवाई पर उठाए सवाल

विधायकों के पास से कैश बरामद होने के बाद टीएमसी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा – यह पूरी तरह से चौंकाने वाला! कार से बड़ी संख्या में नोट बरामद। झारखंड कांग्रेस के विधायकों को हावड़ा में रोका गया। क्या ईडी कुछ चुनिंदा लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई कर रही है?

शिक्षक भर्ती घोटाले में जब्त हो चुके हैं 50 करोड़

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी लगातार काररवाई कर रही है। इस मामले वह कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर चुकी है, जिन्हें तृणमूल कांग्रेस बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। वहीं पार्थ की बेहद करीबी अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। वह भी ईडी की गिरफ्त में हैं। ईडी दोनों के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए अब तक करीब 50 करोड़ रुपये की नकदी और पांच किलोग्राम सोना बरामद कर चुकी है।

अर्पिता के घर फिर पहुंची ईडी की टीम

इस बीच ईडी की टीम शनिवार को एक बार फिर अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी स्थित आवास पहुंची। दरअसल जांच एजेंसी को जानकारी मिली थी कि अर्पिता की कई लग्जरी कारें गायब हो गई हैं और इसलिए वह अब घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने के लिए पहुंची।

ईडी का कहना है कि अर्पिता मुखर्जी की एक मर्सडीज, एक होंडा सिटी, एक होंडा सीआरवी और एक ऑडी कार इसी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के पार्किंग एरिया में पार्क थीं, लेकिन जब पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के घर पर एक साथ छापा मारा गया, तब ये चारों कार पार्किंग एरिया से गायब मिलीं।

Exit mobile version