वॉशिंगटन, 18 नवम्बर। ट्विटर से सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों द्वारा इस्तीफे देने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को यह पूछा गया है कि क्या वे कम्पनी के साथ आगे भी काम करना चाहते या नहीं। इस पर ढेरों कर्मचारी एक दूसरे साथियों को इमोजी भेजते हुए एक दूसरे को फेयरवेल के मैसेज भेजने लगे और इस्तीफा दे दिया।
कर्मचारियों से कम्पनी में बने रहने के लिए ‘हां‘ या ‘ना’ में मांगा गया जवाब
‘द वर्ज’ और ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर के कर्मचारियों को एक गूगल फॉर्म भेजा गया है और उसमें साफ तौर पर पूछा गया है कि वे कम्पनी के साथ आगे काम करना चाहते है या नहीं। इसके लिए उन्हें हां या ना में जवाब मांगा गया है।
दावा यह भी किया जा रहा है कि इसके लिए कर्मचारियों को गुरुवार को दोपहर दो बजे तक का समय दिया गया था। ऐसे में कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में इस्तीफा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों से कम्पनी द्वारा कहा गया है कि वे चाहें तो ट्विटर की ‘रोमांचक यात्रा’ के लिए साइन ऑन कर सकते हैं अथवा कम्पनी से अलग हो सकते हैं और ‘संक्रमण दूर’ कर सकते हैं।
टेक जर्नलिस्ट शिफर ने ट्वीट में किया यह दावा
टेक जर्नलिस्ट जोए शिफर ने एक साथ बड़ी संख्या में कर्मचारियों के इस्तीफे पर एक ट्वीट में दावा किया है कि इस मास इस्तीफे के बाद ट्विटर ने अपने कई कार्यालयों को बंद कर दिया है और सबके बैज एक्सेस को भी निलंबित कर दिया है।
NEW: Twitter just alerted employees that effective immediately, all office buildings are temporarily closed and badge access is suspended. No details given as to why.
— Zoë Schiffer (@ZoeSchiffer) November 17, 2022
शिफर ने यह भी दावा किया है कि मस्क और उनकी नेतृत्व टीम इस बात से भयभीत है कि कर्मचारी इस्तीफे के बाद कम्पनी में तोड़फोड़ भी करेंगे। पत्रकार का यह भी कहना है कि मस्क और उनकी नेतृत्व टीम इस बात पर भी ध्यान रख रही है कि कम्पनी किस को निकाल सकती है और किस को रखा जा सकता है।