Site icon Revoi.in

कर्नाटक : कलबुर्गी में भीषण सड़क हादसा, बस में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जल मरे

Social Share

बेंगलुरु, 3 जून। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में शुक्रवार को सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जब एक निजी बस में आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

निजी बस गोवा से हैदराबाद लौट रही थी

पुलिस के अनुसार यह हादसा कमलापुरा कस्बे के पास उस वक्त हुआ, जब गोवा से हैदराबाद लौट रही एक निजी बस अन्य वाहन से टकरा गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की झुलसकर मौत हो गई। सभी मृतक तेलंगाना के रहने वाले थे।

हैदराबाद के एक परिवार के 30 सदस्यों समेत 32 लोग बस में सवार थे

कलबुर्गी जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) ईशा पंत ने बताया कि बस में हैदराबाद के एक परिवार के 30 सदस्यों समेत कुल 32 लोग सवार थे। दो अन्य लोग आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के रहने वाले थे। वे सभी छुट्टियां मनाने गोवा गए थे।

पंत ने बताया कि 12 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के कुछ ही मिनट बाद बस में आग लग गई और सात लोग उसमें फंस गए जबकि अन्य लोग आग लगने से पहले ही बस से निकल चुके थे। बस गोवा से हैदराबाद जा रही थी और बीदर-श्रीरंगपटना राष्ट्रीय राजमार्ग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना

वहीं, केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने कलबुर्गी के अस्पताल का दौरा किया, जहां घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मंत्री ने घायलों का हाल जाना और जल्द ठीक होने की कामना की।

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने पीड़ित परिवारों के लिए मदद की घोषणा की  

उधर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 3 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजे की घोषणा की है।