Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : भाजपा में इस्तीफों की झड़ी, स्वामी प्रसाद के बाद 3 और विधायकों ने छोड़ी पार्टी

Social Share

लखनऊ, 11 जनवरी। विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लगातार झटके लग रहे हैं और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद मंगलवार को तीन और भी विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। इनमें बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा सीट से विधायक ब्रजेश प्रजापति, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर शामिल हैं।

ब्रजेश प्रजापति, रोशनलाल वर्मा और भगवती सागर भी सपा में शामिल होंगे

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन विधायकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में भाजपा छोड़ी है और माना जा रहा है कि मौर्य के साथ ही ये विधायक भी  सपा ज्वॉइन करेंगे। रोशनलाल ने भाजपा छोड़ते वक्त कहा कि योगी सरकार में उनकी पांच वर्षों तक की गई शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले – जल्दबाजी में लिए गए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं

वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘स्वामी प्रसाद मौर्य ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है, मैं नहीं जानता हूं। उनसे अपील है कि बैठकर बात करें। जल्दबाजी में लिए हुए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं।

नाराज नेताओं को मनाने में जुटी भाजपा

फिलहाल चुनावों से पहले लगातार झटकों से भाजपा आलाकमान विचलित हैं। अब भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी दी गई है।  ये दोनों बड़े नेता पार्टी से से रूठे नेताओं को बुलाकर उनकी मांगों और शिकायतों को सुनेंगे.

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आई.पी. सिंह ने तोहफे में भेजा ताला

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री आई.पी. सिंह ने फिर भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘ओमप्रकाश राजभर जी, जयंत चौधरी जी, राजमाता कृष्णा पटेल जी,संजय चौहान जी और अब स्वामीप्रसाद मौर्य जी समाजवादी पार्टी के साथ हैं। मैंने बीजेपी मुख्यालय पर स्वतंत्र देव सिंह जी को एक ताला तोहफे के रूप में भेज दिया है, 10 मार्च के बाद लगा घर लौट जाइएगा। लहर नहीं, अब सपा की आंधी चल रही है।’

गौरतलब है कि आई.पी. सिंह ने ही एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 11 मार्च की तिथि में लखनऊ से गोरखपुर तक का रिटर्न एयर टिकट आरक्षित कर दिया है, ताकि विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद वह घर लौट जाएं।

सपा नेता ने बुक कराया सीएम योगी का लखनऊ से गोरखपुर तक रिटर्न टिकट, कहा – भाजपा भी आपको नहीं पूछेगी

बिल्सी के विधायक आर.के शर्मा भी सपा में शामिल

इससे पहले, सोमवार को बदायूं जिले की बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक आरके शर्मा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Exit mobile version