Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल -17 : बेयरस्टो के तूफानी शतक के बीच ईडन गार्डन्स में कीर्तिमानों की झड़ी, पंजाब किंग्स से हारा KKR

Social Share

कोलकाता, 26 अप्रैल। पूरे भारत में सूर्य का ताप बढ़ने के साथ आम चुनाव में वोटिंग प्रतिशत भले ही कम हो रहा हो, लेकिन टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) स्कोरिंग और छक्कों की संख्या का ग्राफ लगातार बढता जा रहा है। शुक्रवार की रात यहां ईडन गार्डन्स में कीर्तिमान की झड़ी के बीच ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 108 रन, 48 गेंद, नौ छक्के, आठ चौके) की अगुआई में पंजाब किंग्स ने अविश्वसनीय रूप से निर्मम बल्लेबाजी की और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 262 रनों का लक्ष्य आठ गेंदों के रहते हासिल कर टी20 में नए इतिहास का सृजन कर दिया।

टी20 इतिहास में हासिल किया गया सबसे बड़ा सफल लक्ष्य

दरअसल, टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया यह सबसे बड़ा सफल लक्ष्य था। पंजाब किंग्स ने 24 छक्के लगाए, जो केकेआर द्वारा लगाए गए छक्कों से छह ज्यादा थे। यानी दोनों टीमों ने मिलकर कुल 42 छक्के जड़े, जो किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड था।

फिल साल्ट व सुनील नरेन के तूफानी प्रयासों से 261 रनों तक पहुंचा था केकेआर

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य केकेआर ने ओपनर फिल साल्ट (75 रन, 37 गेंद, छह छक्के, छह चौके) व मौजूदा सत्र में प्रचंड फॉर्म में चल रहे कैरेबियाई हरफनमौला सुनील नरेन (71 रन, 32 गेंद, चार छक्के, नौ चौके) का विस्फोटक पारियों और उनके बीच शतकीय भागीदारी के सहारे छह विकेट पर 261 रनों का गगनचुंबी स्कोर खड़ा किया था।

सत्र के दूसरे शतक से बेयरस्टो ने मेजबान बल्लेबाजों के प्रयासों पर पानी फेरा

लेकिन ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने कहीं ज्यादा खूंखार रूप दिखाते हुए फिल साल्ट व नरेन सहित अन्य कलकतिया बल्लेबाजों के प्रयासों पर पानी फेर दिया। चालू सत्र में दूसरा सैकड़ा जड़ने वाले बेयरस्टो ने साथी ओपनर प्रभसिमरन सिंह (54 रन, 20 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) व रिली रोसोऊ (26 रन, 16 गेंद, दो छक्के, एक चौका) संग क्रमशः 93 व 85 रनों की दो तेज अर्धशतकीय भागीदारियों से पंजाब किंग्स का स्कोर 13वें ओवर में ही 178 तक पहुंचा दिया था।

बेयरस्टो व शशांक ने 37 गेंदों पर की 84 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी

इसके बाद बेयरस्यो को शशांक सिंह का साथ मिला, जो इस सत्र में पंजाब किंग्स की नई खोज में शामिल हैं। शशांक ने सिर्फ आठ गेंदों पर आठ छक्कों व दो चौकों की मदद से नाबाद 68 रन ठोक दिए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जॉनी संग सिर्फ 37 गेंदों पर अटूट 84 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी कर दी। नतीजा सामने था, जब पंजाब किंग ने 18.4 ओवरों में दो विकेट पर ही 262 रन बना लिए। केकेआर की ओर से ही सिर्फ नरेन (1-24) ही सस्ते में छूटे अन्यथा सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई।

साल्ट व नरेन ने केकेआर के लिए 63 गेंदों पर 138 रन जोड़े थे

इसके पूर्व केकेआर की पारी में फिल साल्ट व सुनील नरेन ने विपक्षी गेंदबाजों की निर्मम धुनाई करते हुए पहले विकेट के लिए सिर्फ 63 गेंदों पर 138 रनों की साझेदारी से टीम को जबर्दस्त शुरुआत दी थी। इन दोनों के बाद वेंकटेश अय्यर (39 रन, 23 गेंद, दो छक्के, तीन चौके), आंद्रे रसेल (24 रन, 12 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व कप्तान श्रेयस अय्यर (28 रन, 12 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने भी तेज स्कोरिंग में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। अर्शदीप सिंह (2-45), सैम करेन (1-60) व हर्षल पटेल (1-48) व राहुल चहर (1-33) को मशक्कत के बाद सफलता मिली।

स्कोर कार्ड

हालांकि इस हार के बाद अंक तालिका में केकेआर (10 अंक) की दूसरी पोजीशन पर कोई फर्क नहीं पड़ा, जिसकी आठ मैचों में यह तीसरी हार थी। वहीं पंजाब किंग्स ने नौ मैचों में तीसरी जीत दर्ज की। कार्यकारी कप्तान सैम करेन की यह टीम छह अंकों के साथ अब एक पायदान के सुधार के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई जबकि पांच बार का पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस (आठ मैचों में छह अंक) फिर नौवें स्थान पर फिसल गया।

आज के मैच : दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (दिल्ली, अपराह्न 3.30 बजे), लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version