Site icon hindi.revoi.in

इंडोनेशिया की जेल में आग लगने से 40 कैदियों की दर्दनाक मौत, कई लोग झुलसे

Social Share

जकार्ता, 8 सितम्बर। इंडोनेशिया के बैंटन प्रांत में बुधवार तड़के एक जेल में आग लगने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गयी। कानून एवं मानवाधिकार मंत्रालय में जेल विभाग की प्रवक्ता रिका अप्रियांती ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य झुलस गये हैं। उन्होंने बताया कि जेल भवन से लोगों को निकाला जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस जेल की क्षमता 1225 कैदियों को रखने की है लेकिन यहां दो हजार से अधिक कैदियों को रखा गया था। आग लगने के वक्त जेल के ‘सी’ ब्लॉक में 122 कैदी थे। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और सैनिकों को आग बुझाने के काम में लगाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और सभी कैदियों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Exit mobile version