Site icon hindi.revoi.in

भारत में 995.4 रुपए में मिलेगी रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी की एक डोज – डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 14 मई। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच उपलब्ध कोरोनारोधी दो टीकों – कोवैक्सीन व कोविशील्ड के बाद अगले हफ्ते से भारतीय बाजार में आने वाली तीसरी वैक्सीन स्पुतनिक-वी की देश में कीमत 995.40 रुपये तय की गई है। भारत में इस रूसी वैक्सीन का आयात करने वाली कम्पनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डॉ रेड्डीज ने एक बीएसई फाइलिंग में कहा कि वैक्सीन की आयातित खुराक की कीमत वर्तमान में 995.40 रुपये (948 रुपये + पांच प्रतिशत जीएसटी) निर्धारित गई है। हालांकि देश में निर्माण शुरू होने पर वैक्सीन की कीमत कम होने की संभावना है।

गौरतलब है कि रूसी वैक्सीन की करीब डेढ़ लाख डोज की पहली खेप गत एक मई को ही भारत आ गई थी और दूसरी खेप भी एक-दो दिन में आ जाएगी। डॉ. रेड्डीज लैब ने बताया कि इस टीके को बीते गुरुवार,13 मई को सेंट्रल ड्रग्स रेगुलेटरी, कसौली से मंजूरी मिल गई है और अगले हफ्ते से यह बाजार में उपलब्ध होगी।

इस बीच कम्पनी ने शुक्रवार को वैक्सीन की सॉफ्ट लॉन्चिंग करते हुए कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सपरा को हैदराबाद में पहली खुराक दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत को जून तक रूसी वैक्सीन की 50 लाख खुराक प्राप्त होने की उम्मीद है। कम्पनी ने बताया कि वह भारत में अपने छह विनिर्माण भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि सुचारु और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नियामक आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

Exit mobile version