मुंबई, 19 अगस्त। मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। दरअसल, उन्होंने बीते दिन ही एनसीपी के नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज करवाने के अगले ही दिन उन्हें ये धमकी मिली है।
बताया जा रहा है कि समीर वानखेड़े ने इसकी जानकारी गोरेगांव पुलिस स्टेशन को दी है। साथ ही उन्हें जो मैसेज आया है वह भी उन्होंने पुलिस के साथ शेयर कर दिया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, बॉलीवुड में पिछले साल सामने आए कथित ड्रग्स मामले के बाद से ही दोनों के बीच तनाव देखा गया था।
- पहले मलिक ने भी लगाया था धमकी मिलने का आरोप
बता दें कि, पिछले साल भी दोनों के बीच धमकियों को लेकर ही मामला सुर्खियों में था। तब नवाब मलिक ने दावा किया था कि उन्हें धमकी मिल रही है कि वे एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को टारगेट ना करें, जिसके बाद नवाब मलिक की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। साथ ही वानखेड़े ने भी आरोप लगाया था कि मलिक लगातार उनके खिलाफ हमला बोल रहे हैं और उनपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।
समीर वानखेड़े ने पहले भी महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। समीर वानखेड़े ने अपनी शिकायत में कहा था कि सिविल कपड़े पहने कई लोग उनका पीछा कर रहे थे।