Site icon hindi.revoi.in

पंजाब के सुनाम में ट्रक और कैंटर के बीच आई कार, 6 लोगों की दर्नाक मौत

Social Share

नई दिल्ली, 2 नवंबर। पंजाब के सुनाम में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक कार को ट्रक और तेल के कैंटर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। मृतकों के शवों को बड़ी मुश्किल से गाड़ी को गैस कटर से काट-काटकर बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि कार मलेरकोटला से सुनाम जा रही थी। इस दौरान रात 2 बजे के करीब भयानक हादसा हो गया। ट्रक और कैंटर के बीच में आकर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसकी वजह से वेल्डिंग करने वाली मशीन के साथ लोहे को काट-काट कर शवों को बाहर निकाला गया। हादसे का शिकार हुए कार सवार लोग मलेरकोटला में बाबा हेदर शेख की दरगाह से माथा टेक कर वापिस आ रहे थे।

इस दौरान सुनाम मेहला रोड पर ये हादसा हो गया। पोस्टमार्टम के लिए मृतकों के शव सुनाम व संगरूर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाए गए है। सभी मृतक सुनाम के रहने वाले थे। मरने वालों की पहचान दीपक जिंदल, नीरज सिंगला और उनके बेटे, लक्की कुमार, विजय कुमार और दवेश जिंदल के रूप में हुई है।

Exit mobile version