Site icon hindi.revoi.in

वृंदावन में हादसा : महाकुम्भ से लौट रही तेलंगाना के श्रद्धालुओं की बस में लगी आग, एक श्रद्धालु भी जिंदा जला

Social Share

वृंदावन, 14 जनवरी। महाकुम्भ से लौट रही तेलंगाना के श्रद्धालुओं की बस में वृंदावन में भीषण आग लग गई। हादसे में एक श्रद्धालु की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते सबकुछ जलकर राख हो गया।

श्रद्धालु अपनी आंखों के सामने सबकुछ जलता देखकर रोते रहे। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि कोई बुजुर्ग बीड़ी पीते हुए बस में सो गया और उसी से पहले सीट फिर पूरी बस में आग फैली। डीएम व एसएसपी ने श्रद्धालुओं की वापसी का इंतजाम कराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलंगाना के निर्मल जिला से 50 श्रद्धालुओं का दल एक जनवरी को निजी बस से तीर्थाटन के लिए निकला था। इसमें 15 पुरुष और 35 महिला श्रद्धालु शामिल थे। जगन्नाथ मंदिर, गंगा सागर, वाराणसी और प्रयागराज में महाकुम्भ भ्रमण करने के बाद मंगलवार की शाम करीब पांच बजे ये दल वृंदावन स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंचा। बस को पार्किंग में खड़ी करने के बाद श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने के लिए चले गए।

बस के पास खाना पकाने वालों के अलावा बस मालिक भगवान व कुछ श्रद्धालु मौजूद रहे। खड़ी बस में करीब आधा घंटे बाद ही आग लग गई। पर्यटक सुविधा केंद्र के कर्मियों ने पाइप लगाकर आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ देर बाद पहुंची दमकल की चार गाड़ियों को आग पर काबू पाने में एक घंटे से अधिक समय लग गया, लेकिन तब तक सबकुछ राख हो चुका था। इस दौरान दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं ने बस के साथ धूं-धूंकर जलते अपने सामानों को देखा तो रो पड़े। कई श्रद्धालु तो बदहवास से हो गए। कुछ माथा पकड़कर सड़क पर बैठ गए और देर तक रोते रहे।

हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि 60 वर्षीय श्रद्धालु ध्रुपति बस में था और बीड़ी पी रहा था। बीड़ी से ही बस में आग लग गई। वह खुद भी आग की चपेट में आने से जिंदा ही जलकर मर गया। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं का पूरा सामान जलकर खाक हो गया, जिनमें कपड़े, करीब दो लाख रुपये और पहचान के दस्तावेज भी शामिल हैं।

Exit mobile version