Site icon hindi.revoi.in

गुजरात के बनासकांठा में तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, कई घायल

Social Share

पालनपुर, 7 अक्टूबर। गुजरात के बनासकांठा जिले में सोमवार को सुबह अंबाजी मंदिर से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। बस करीब 50 तीर्थयात्रियों को लेकर खेड़ा जिले के कठलाल जा रही थी और यात्री अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वापस लौट रहे थे।

दांता पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अंबाजी से लौटते समय बस पहाड़ी सड़क पर थी और तभी दांता तालुका के त्रिशूलिया घाट पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पटल गई। पुलिस अधीक्षक अक्षय राज ने बताया, ‘‘दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 25 अन्य को मामूली चोटें आईं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Exit mobile version