Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड : भीमताल के पास यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 4 लोगों की मौत, SDRF तैनात

Social Share

भीमताल, 25 दिसम्बर। उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल के भीमताल में आज बड़ा हादसा हो गया, जब अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास लगभग 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा। SDRF की टीम राहत कार्य में जुट गई। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया। यहां से सीएचसी भीमताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायलों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचीं

एसपी एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी घायलों का हाल जानने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची। वहीं आयुक्त दीपक रावत भी हॉस्पिटल पहुंचे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर जताया दुख

इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।’

मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी

सीएम धामी ने इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को तीन लाख व सामान्य रूप से घायलों को 15 से 25 हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘ मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना के मृतकों और घायलों को राहत राशि प्रदान की जाएगी। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तीन लाख एवं सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को 15 से 25 हजार रुपये के बीच राहत राशि प्रदान की जाएगी।’

Exit mobile version