नई दिल्ली, 6 जनवरी। नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बीच देश में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर अब विकराल रूप धारण करने लगी है। इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में लगभग 91 हजार (90,928) नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। नए मामलों की यह संख्या सात माह में सबसे ज्यादा है। साथ ही मंगलवार के आंकड़ों (58,097) से तुलना करें तो एक दिन में नए मरीजों की संख्या भी 56.5 फीसदी बढ़ गई।
दैनिक पॉजिटिविटी दर बढ़कर 6.43 प्रतिशत
महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की स्थिति ज्यादा खराब
कोरोना के केसों में सबसे ज्यादा उछाल जिन पांच राज्यों में देखने को मिल रहा है, उनमें महाराष्ट्र (26,538 नए कोरोना केस), पश्चिम बंगाल (14,022 केस) और दिल्ली (10,665 केस) स्थिति ज्यादा खराब है। वैसे तमिलनाडु (4,862 केस) और केरल (4,801 केस) ज्यादा पीछे नहीं हैं। दिनभर में आए नए केसों में से 66.97 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों में मिले हैं। इनमें सिर्फ महाराष्ट्र से ही 29.19 फीसदी केस हैं।
दिनभर में बढ़े 71,397 इलाजरत मरीज
मौजूदा रिकवरी दर गिरकर 98 फीसदी से नीचे 97.81 प्रतिशत चली गई है जबकि सक्रियता दर बढ़कर 0.81 फीसदी हो गई है। दिनभर में 71,397 एक्टिव केस बढ़े। इसके साथ ही बुधवार तक देश में इलाजरत कोरोना मरीजों की संख्या 2,85,401 तक जा पहुंची थी।
ओमिक्रॉन का फैलाव अब 26 राज्यों में, कुल पुष्ट मामले 2,600 के पार
कोरोना का नया वैरिएंट भी अब 26 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। बीते 24 घंटे के दौरान ऐसे 495 केस मिलने के बाद इस वैरिएंट के कुल संक्रमितों की संख्या 2,630 तक जा पहुंची है। हालांकि इनमें एक तिहाई से ज्यादा 995 लोग स्वस्थ भी चुके हैं।
ओमिक्रान से प्रभावित शीर्ष 10 राज्यों के आंकड़े
महाराष्ट्र और दिल्ली सहित 7 राज्यों में ओमिक्रॉन के 100 से ज्यादा संक्रमित
मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र और दिल्ली सहित सात राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 100 से ज्यादा है। महाराष्ट्र (797) व दिल्ली (465), राजस्थान (236), केरल (234), कर्नाटक (226), गुजरात (204) व तमिलनाडु (121) में भी 100 से ज्यादा है। हालांकि तमिलनाडु में पिछले दो दिनों से इस वैरिएंट का एक भी केस नहीं मिला।
355 दिनों में अब तक 148.67 करोड़ लोगों का टीकाकरण
इस बीच 15-18 वर्ष आयु वर्ग का वैक्सिनेशन भी शुरू होने के साथ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में फिर तेजी दिख रही है। इस क्रम में बुधवार को 91.25 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ और 355 दिनों में अब तक 148.67 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार पांच जनवरी तक कुल 68.53 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।