मुंबई, 13 अप्रैल। बॉलीवुड के माचो हीरो विद्युत जामवाल की फिल्म ‘कमांडो: ए वन मैन आर्मी’ के प्रदर्शन के नौ साल पूरे हो गये हैं। विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडों :ए वन मैन आर्मी के प्रदर्शन के नौ साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर विद्युत जामवाल ने खुशी जताते हुए फैंस का आभार व्यक्त किया है।
विद्युत जामवाल ने कहा, “मैं दर्शकों का बेहद आभारी हूं कि उन्होंने ‘कमांडो: ए वन मैन आर्मी’ को अपना प्यार दिया। एक हीरो वो है, जो लोगों को बेहतर होने के लिए प्रेरित करे और करण की भूमिका ने मुझे बहुत प्रभावित किया है।मेरे लिए इस फिल्म में मुख्य आकर्षण एक्शन सीक्वेंस और बेहतरीन स्टंट थे।”
- आईबी 71 में आएंगे नजर
बता दें, इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म आईबी 71 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस एक्शन ड्रामा फिल्म की काहनी साल, 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देंगी। सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में विद्युत एक खुफिया अधिकारी के किरदार में नजर आएगे। सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।
गौरतलब है कि दिलीप घोष के निर्देशन में बनी ‘कमांडो: ए वन मैन आर्मी’ में विद्युत जामवाल मे करणवीर सिंह डोगरा का किरदार निभाया है, जो भारतीय सेना के 9 पैरा का एक कमांडो होता है। इस फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ पूजा चोपड़ा, जयदीप अहलावत, अदा शर्मा और ईशा गुप्ता की भी अहम भूमिका है।