मेहसाणा, 12 अक्टूबर। गुजरात के मेहसाणा जिले में आज एक निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से नौ श्रमिकों की मौत हो गई। कुछ अन्य श्रमिकों के फंसे होने की आशंक जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 37 किलोमीटर दूर कडी कस्बे के पास हुई। कडी थाने के इंस्पेक्टर प्रह्लाद सिंह वाघेला ने बताया कि जसलपुर गांव में एक फैक्ट्री के लिए भूमिगत टैंक बनाने के लिए कई श्रमिक गड्ढा खोद रहे थे, तभी ढीली मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दफन हो गए।
दूसरी तरफ मेहसाणा के एसपी तरुण दुग्गल ने बताया कि मेहसाणा जिले के कडी तालुका के जसलपुर गांव के पास एक निजी कम्पनी की दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई। कुछ अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। सभी श्रमिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटना स्थल पर एम्बुलेंस और पुलिस मौजूद हैं।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही श्रमिकों के परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। कंस्ट्रक्सन साइट पर जेसीबी की मदद से मिट्टी को हटाने का काम किया जा रहा है। घटना ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी और कार्य स्थलों पर श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
An ex-gratia of Rs. 2 lakhs from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased in the mishap in Mehsana, Gujarat. Rs. 50,000 would be given to those injured. https://t.co/KUJqI32dEW
— PMO India (@PMOIndia) October 12, 2024
पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहन करने का संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है।
प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि
मेहसाणा हादसे में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।