Site icon hindi.revoi.in

अहमदाबाद एअर इंडिया विमान हादसे में 4 MBBS डॉक्टर व उनके परिजनों सहित 9 मौतें हुईं

Social Share

अहमदाबाद, 17 जून। अहमदाबाद में गत 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे में बीजे मेडिकल कॉलेज में चार एमबीबीएस डॉक्टर व उनके परिजनों सहित नौ लोगों की मौत हुई। इसके अलावा हादसे में 24 लोग घायल हुए और 11 को इलाज के बाद छुट्टी दी गई। बीजे मेडिकल कॉलेज जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से यह वक्तव्य उन अफवाहों के बीच आया है कि हादसे में बीजे मेडिकल कॉलेज के ढेरों छात्रों की मौत हुई थी।

हादसे में डॉक्टरों के 5 परिजनों की भी जान गई

बीजे मेडिकल कॉलेज जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA) के अध्यक्ष डॉ. धवल गमेती ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि उक्त विमान हादसे में चार मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों के पांच परिजनों समेत कुल नौ मौतें हुईं।

24 मेडिकल छात्र अस्पताल में भर्ती थे, जिनमें 11 को छुट्टी दी जा चुकी है

वहीं विमान हादसे में कुल 24 मेडिकल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से 11 छात्रों को इलाज के बाद सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉ. धवल के अनुसारप अस्पताल में उपचार करा रहे छात्रों की हालत अब स्थिर है। फिलहाल कोई लापता नहीं है।

विमान हादसे में अब तक 270 शव सिविल अस्पताल में लाए गए

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें क्रू मेंबर समेत विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई थी। वहीं उड्डयन मंत्रालय ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि अब तक इस विमान हादसे में 270 शव सिविल अस्पताल में लाए जा चुके हैं।

दरअसल, दुर्घटनाग्रस्त विमान बी.जे. मेडिकल कॉलेज परिसर में गिरा, जिसके चलते मेस सहित चार इमारतें ढह गईं। इन इमारतों में मौजूद कुछ डॉक्टर, कर्मचारी और कर्मचारी मारे गए और कई घायल हो गए। आज बी.जे. मेडिकल कॉलेज की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर ये जानकारी दी गई।

डीएनए सैंपलिंग प्रक्रिया जारी

डॉ. धवल गमेती ने डीएनए सैंपलिंग प्रक्रिया के बारे में बताया कि बीजे मेडिकल के कासोटी भवन में डीएनए सैंपलिंग प्रक्रिया चल रही है, जिसकी रिपोर्ट जल्द आएगी। 241 यात्रियों के परिजनों की डीएनए सैंपलिंग रिपोर्ट आने के बाद उन्हें बताया जाएगा कि आगे की काररवाई कैसे करनी है। इसके लिए डॉक्टरों की टीम दिन-रात काम कर रही है। सभी रिपोर्ट आते ही शव सौंप दिए जाएंगे।

अफवाहें न फैलाने का अनुरोध

वस्तुतः इस हादसे को लेकर कुछ लोग मेडिकल कॉलेज के छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों की अधिक मौतों होने को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं। इसको लेकर एसोसिएशन ने अपील की है कि वे इससे गुमराह न हों और अफवाहों को और न फैलाएं। वहीं बीआईएमसी के जेडीए ने दुर्घटना के सभी पीड़ितों और परिजनों के लिए दुख जताया है। साथ ही उनके परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।

Exit mobile version