Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान : बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से 9 लोगों की मौत, 7 घायल

Social Share

बीकानेर, 8 मई। राजस्थान में बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ, जब गैस सिलेंडर फटने से नौ लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार सुबह सिटी कोतवाली थाने के पास मदान मार्केट के एक भवन में अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इससे भवन की छत ढह गई एवं दुकानों में कार्यरत कर्मचारी मलबे में दब गए।

विस्फोट से आग भी लग गई। हादस में दस घायलों को मलबे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मलबे से शाम को एक और शव निकाला गया। पुलिस ने बताया कि कल सचिन सोनी, मोहम्मद असलम और सलमान बंगाली की मौत हुई। वहीं गुरुवार को अस्पताल में एक और घायल ने दम तोड़ दिया जबकि मलबे से पांच शव और निकाले गए।

पुलिस ने बताया कि इनकी शिनाख्त किशन पुत्र पूनम, किशन पुत्र भंवर, रामस्वरूप, असलम, लालचंद और अयान के रूप में हुई है। विस्फोट से भवन में 21 दुकानें नष्ट हो गयी। आग लग जाने से दुकानों में कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्लास्टिक की सामग्री जलकर राख हो गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

Exit mobile version