नई दिल्ली, 16 दिसंबर। सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण के केंद्र सरकार की पहल के विरोध में आज से अलग-अलग सरकारी बैंकों के लगभग नौ लाख कर्मचारी गुरुवार से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। ऐसे में बैंकिंग कारोबार प्रभावित हुआ है औऱ जनसामान्य को बैंकिंग कामकाज निबटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित अधिकतर बैंकों ने पहले ही अपने ग्राहकों को चेक क्लीयरेंस और फंड ट्रांसफर जैसे बैंकिंग कार्यों के प्रभावित होने को लेकर आगाह कर दिया था। फिलहाल दिसंबर महीने की समाप्ति में अब 16 दिन बचे हुए हैं और इस दौरान
अतिरिक्त मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष सुलह बैठक विफल
अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) की महासचिव सौम्या दत्ता ने कहा कि बुधवार को अतिरिक्त मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष सुलह बैठक विफल रही, इसलिए बैंक यूनियनें हड़ताल कर रही हैं।
मेघालय में इस सप्ताह अब नहीं खुलेंगे बैंक
दो दिनी हड़ताल और रविवार के अवकाश के चलते देशभर की बैंक शाखाएं वैसे ही इस हफ्ते तीन दिन बंद रहेंगी। लेकिन स्थानीय अवकाश के चलते मेघालय में शनिवार 18 दिसंबर को भी बैंक बंद रहेंगे। शनिवार को यू सोसो थाम की बरसी है। इसके चलते वहां बैंकों का कामकाज बंद रहेगा।
अगले सप्ताह भी रहेंगे कई अवकाश
अगले सप्ताह में भी बैंकों में कई अवकाश पड़ रहे हैं। 24 दिसंबर को क्रिसमस के चलते मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस और महीने का चौथा शनिवार होने के चलते पूरे देश में बैंकों का काम बंद रहेगा। 26 दिसंबर को भी रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 27 दिसंबर को मिजोरम में क्रिसमस सेलिब्रेशन की छुट्टी है। मेघालय में 30 दिसंबर को यू कियांग नॉन्गबाह के उपलक्ष्य में बैंकों की छुट्टी होगी जबकि महीने के अंतिम दिन 31 दिसंबर को मिजोरम में नए साल की पूर्व संध्या पर बैंक बंद रहेंगे।