Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश : सागर में शिवलिंग निर्माण के दौरान दीवार ढहने से 9 बच्चों की मौत, 2 घायल

Social Share

सागर, 4 अगस्त। मध्य प्रदेश में सागर जिले के शाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में आज सुबह शिवलिंग निर्माण और कथा के दौरान कच्चे मकान की जर्जर दीवार ढहने से नौ बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य बच्चे घायल बताए गए हैं। सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक गोपाल भार्गव मौके पर पहुंच गए।

जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि सुबह शाहपुर मे शिवलिंग निर्माण और कथा के दौरान श्रद्धालु एकत्रित हुए। इसमें बच्चे भी शामिल हुए। अचानक शिवलिंग निर्माण स्थल पर लगे टेंट पर दीवार ढह गई, जिसमे दिव्यांश साहू, आशुतोष प्रजापति, प्रिंस साहू, वंश लोधी, नीतेश पटेल, ध्रुव यादव, पर्व विश्वकर्मा, दिव्यजय साहू और हेमंत की मौत हो गई।
सभी बच्चों की उम्र लगभग 10 से 15 वर्ष है।

दुर्घटना में घायल सुमित प्रजापति और खुशी पटवा का उपचार जिला चिकित्सालय सागर में चल रहा है। मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय सागर रवाना कर दिए गए हैं। जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य जारी है।

Exit mobile version