Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : AAP के नौ विधायक बैठक से रहे दूर, फिलहाल केजरीवाल सरकार पर कोई खतरा नहीं

Social Share

नई दिल्ली, 25 अगस्त। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से बुलाई गई विधायकों की बैठक में यह साफ हो गया है कि पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं और सरकार पर कोई खतरा नहीं है। केजरीवाल की बैठक में 53 विधायक पहुंचे जबकि आठ विभिन्न कारणों से दिल्ली से बाहर हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में बंद होने की वजह से नहीं आ पाए।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 62 में से 53 विधायक बैठक में मौजूद रहे। स्पीकर राम निवास गोयल देश से बाहर हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हिमचाल में हैं। कुछ और विधायक शहर से बाहर हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभी से फोन पर बात हुई।

सौरभ ने कहा कि सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि वे आखिरी सांस तक साथ हैं। भारद्वाज ने यह भी कहा कि ऑपरेशन लोटस फेल कर दिया गया है। वहीं, बैठक शुरू होने से पहले आप के कई बड़े नेताओं ने कहा था कि कुछ विधायकों से संपर्क नहीं बन पाया था। हालांकि, सभी ने उम्मीद जाहिर की थी कि बैठक में सभी विधायक मौजूद रहेंगे।

कल विधानसभा का सत्र

इस दावे के बाद से पार्टी में हलचल शुरू हो गई। बुधवार को पार्टी के पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक बुलाई गई तो आज सीएम के घर पर सभी विधायक बुलाए गए। वहीं, शुक्रवार को एक दिन का विधानसभा सत्र भी बुलाया गया है।

बीजेपी ने बताया ड्रामा

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने सरकार गिराए जाने की कोशिशों के आरोपों को ड्रामा बताया है। पार्टी का कहना है कि केजरीवाल सरकार शराब घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें कर रही है। बीजेपी नेता और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “हमें आपकी (आम आदमी पार्टी) सरकार तोड़ने की जरूरत नहीं है। हम लोग ‘वादा पूरा करने’ की बात करते हैं यही ‘ऑपरेशन लोटस’ है, जो पूरे देश में चल रहा है और देश ने देखा है कि 2014 से आज तक सरकार ने कैसा काम किया है।”

Exit mobile version