मुरादाबाद, 15 दिसम्बर। दिल्ली के पटेल नगर में प्री नॉन इंटरलाकिंग व नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेल संचालन प्रभावित हो गया है और रेलवे ने बरेली से नई दिल्ली इंटरसिटी और गरीब नवाब समेत आठ ट्रेनें लगभग एक सप्ताह तक रद करने की घोषणा की है।
13 ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी
उत्तर रेलवे के अनुसार ब्लाक के चलते मुरादाबाद-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन का गुरुवार से 20 दिसम्बर तक संचालन रद रहेगा जबकि बरेली-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन 21 दिसम्बर तक नहीं चलेगी। आला हजरत एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी। पोरबंदर समेत तीन ट्रेनें रास्ते में रोककर चलेंगी जबकि आला हजरत, हावड़ा-बीकानेर, पोरबंदर एक्सप्रेस और उदयपुर सिटी-न्यूजलपाई गुड़ी समेत 13 गाड़ियां रूट बदलकर चलेंगी।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के अनुसार दिल्ली में पटेल नगर में यार्ड रिमाडिंग से मुरादाबाद की कई गाड़ियां प्रभावित होगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसके संचालन में बदलाव किया गया है। इंटरसिटी और पैसेंजर समेत आठ गाड़ियां रद रहेंगी। अन्य ट्रेनों के संचालन में फेरबदल किया गया है।
रद की गई ट्रेनें
- 14315 बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी 21 दिसम्बर (तुरंत प्रभाव)।
- 14316 नई दिल्ली-बरेली इंटरसिटी 22 दिसम्बर (तुरंत प्रभाव)।
- 04349 मुरादाबाद-दिल्ली 15 से 20 दिसम्बर।
- 04350 दिल्ली-मुरादाबाद 19 से 24 दिसम्बर।
- 15715-16 किशनगंज-अजमेर 6,18, 20 और 19, 20 व 22 दिसम्बर।
- 04303-04 बरेली से दिल्ली 21 दिसम्बर।
पुनर्निधारित ट्रेनें
- 14312/22 भुज-बरेली 16 से 21 दिसम्बर – शाम 6.50 बजे संचालित।
- 14321 बरेली-भुज 19 दिसम्बर – शाम 8.45 बजे संचालित।
रास्ते में रुकने वाली ट्रेनें
- 15624 कामाख्या-भगत की कोठी 16 दिसम्बर, 70 मिनट।
- 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर 18 दिसम्बर, 70 मिनट।
- 14322 भुज-बरेली 19 दिसम्बर, 30 मिनट।