Site icon Revoi.in

महाराष्ट्र : ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में ब्वॉयलर फटने से 8 की मौत, 64 घायल

Social Share

ठाणे, 23 मई। महाराष्ट्र के ठाणे में गुरुवार की दोपहर एक केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाकेदार विस्फोट से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 64 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 1.40 बजे डोंबिवली महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) एरिया के फेज-2 में स्थित अमुदान केमिकल्स में एक ब्वॉयलर फट गया। धमाका इतना जबर्दस्त था कि इसका असर केमिकल फैक्ट्री के आसपास की कई फैक्ट्रियों पर पड़ा।

सीएम शिंदे का मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद का एलान

घटना के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सांसद श्रीकांत शिंदे मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके इलाज का खर्च उठाएगी। राजस्व विभाग घटना में हुए नुकसान का आकलन कर रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच लाख की आर्थिक सहायता का एलान किया है।

प्लांट में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका

प्लांट के अंदर अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है, जहां दमकल टीम देर रात्रि तक आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी। ब्वॉयलर ब्लास्ट इतना जबर्दस्त था कि इसकी आवाज करीब पांच किलोमीटर के क्षेत्र में सुनाई दी, जबकि इसका असर करीब दो किलोमीटर के दायरे में देखा गया। कई फैक्ट्रियों, दुकानों और आवासीय घरों के शीशे टूट हो गए, जिससे स्थानीय लोग घायल हो गए।

केमिकल प्रोसेसिंग के दौरान ब्वॉयलर में हुआ विस्फोट

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले लगभग 10 लोग ब्वॉयलर में कुछ केमिकल प्रोसेसिंग का काम कर रहे थे, तभी ब्वॉयलर फट गया और आग लग गई। ब्वॉयलर के हिस्से करीब 1.5 किलोमीटर के दायरे में गिरे, जिससे कई कम्पनियों को नुकसान पहुंचा, सड़क किनारे बने घरों और दुकानों के शीशे और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

आसपास की तीन कम्पनियों और शोरूम में आग, 12 गाड़ियां जलकर राख

अमुदान केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के कारण लगी आग पास की तीन अन्य कम्पनियों में फैल गई, जिससे उन्हें भी भारी नुकसान हुआ। इतना ही नहीं, कुछ ही दूरी पर स्थित एक कार डीलर के शोरूम में भी आग फैल गई, जिसमें करीब 12 गाड़ियां जलकर राख हो गईं। आग लगने की घटना के बाद कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका, ठाणे, उल्हासनगर, नवी मुंबई से फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं, एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।