Site icon Revoi.in

यूपी में 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, पीयूष मोर्डिया बने लखनऊ जोन के एडीजी

Social Share

लखनऊ, 12 मार्च। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों उच्च अधिकारियों के तबादलों को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रही है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार देर रात शासन ने आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें लखनऊ के ज्वॉइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया भी शामिल हैं। इन्हें अब एडीजी लखनऊ जोन की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले बीते चार मार्च को तीन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था।

इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

आईजी रेंज मेरठ में तैनात प्रवीण कुमार को आईजी रेंज अयोध्या, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ज्वॉइंट सीपी पीयूष मोर्डिया एडीजी जोन लखनऊ, आईजी रेंज अलीगढ़ से दीपक कुमार को आईजी रेंज आगरा, आईजी आगरा रेंज नचिकेता झा को आईजी रेंज मेरठ, अमित वर्मा को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त, सुरेश राव ए कुलकर्णी को उप महानिरीक्षक अलीगढ़, अमरेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन, आईजी रेंज देवीपाटन मंडल में तैनात उपेंद्र अग्रवाल को ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था लखनऊ में तैनाती दी गई है।

आईपीएस पीयूष मोर्डिया 2 साल तक रहे जेसीपी

प्रवीण कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इन्हें 17 जनवरी, 2020 को मेरठ रेंज का आईजी नियुक्त किए गया था। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में करीब 2 साल से ज्यादा समय तक ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था के पद पर तैनात रहे पीयूष मोर्डिया को अब एडीजी जोन लखनऊ में तैनाती दी गई है।

आईपीएस दीपक कुमार लंबे समय से फील्ड में बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। आईजी रेंज अलीगढ़ से पहले चित्रकूट धाम रेंज डीआईजी के पद पर तैनात रहे। इसके अलावा अयोध्या के एसएसपी/ डीआईजी के पद पर भी तैनात रह चुके हैं।