Site icon hindi.revoi.in

बांद्रा से जोधपुर जा रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री जख्मी

Social Share

जोधपुर, 2 जनवरी। राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस की 8 बोगियां, सोमवार सुबह बेपटरी हो गईं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसा 3.27 बजे हुआ। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ये हादसा जोधपुर डिवीजन के राजकियावास-बोमडरा सेक्शन पर बोगियां बेपटरी हो गईं। इस हादसे में 10 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद रेल मार्ग प्रभावित हुआ और 12 रेल गाड़ियो के मार्ग परिवर्तन किया गया हैं जबकि दो गाड़ियों को रद्द करना पड़ा है। मुख्यालय जयपुर स्थित नियंत्रण कक्ष में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा सहित अन्य उच्च अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई और पटरी से उतरी गाड़ी के सुरक्षित आगे के कुछ डिब्बों में यात्रियों जोधपुर रवाना किया गया है। अवरुद्घ मार्ग को सुचारू करने का प्रयास किये जा रहे है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO ने बताया कि जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही उच्च अधिकारियों के मौके पर पहुंचने की उम्मीद है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर अपने अधिकारियों के साथ जयपुर स्थित हेडक्वार्टर में कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं-
जोधपुर
0291- 2654979(1072)
0291- 2654993(1072)
0291- 2624125
0291- 2431646

Exit mobile version