वाराणसी, 17 नवंबर। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन के समीप बुधवार की सुबह एक मालगाड़ी के आठ वैगन पटरी से उतर कर खेत में जा गिरे। इससे अति व्यस्त दिल्ली-कोलकाता ट्रंक मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है और कई सवारी गाड़ियों को बीच में रोकना पड़ा।
गुजरात से बंगाल जा रही ट्रेन में टाइल्स लदी थीं
रेलवे सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मालगाड़ी गुजरात के हापा से पश्चिम बंगाल जा रही थी और उसमें टाइल्स लदीं थीं। सुबह लगभग 6.40 बजे चंदौली के जफरपुर गांव के पास यह दुर्घटना हुई। हालांकि किसी तरह की कोई जनहानि भी नहीं हुई है और चालक व गार्ड पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
सवारी ट्रेनें डायवर्ट की जा रहीं
पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद उस रूट पर चल रहीं सवारी ट्रेनों को रोकना पड़ा। सूचना मिलते ही कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और बेपटरी ट्रेन को ट्रैक पर से हटाने का काम शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त रूट बहाल होने तक ट्रेनें या तो डायवर्ट की जा रही हैं अथवा व्यास नगर से डीडीयू की ओर आ रही हैं।
एक सप्ताह पहले जौनपुर में भी पलटी थीं 21 बोगियां
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले ही गत 11 नवंबर को यूपी के जौनपुर जिले में श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की 21 बोगियां पलटी थीं, जिसके चलते काफी समय तक जौनपुर-वाराणसी रेल मार्ग जाम हो गया था।
यह घटना उदपुर घाटमपुर के पास हुई थी, जहां मालगाड़ी सुल्तानपुर से मुगलसराय की ओर जा रही थी। ट्रेन की गति ज्यादा होने के कारण आगे से 16 और पीछे से 21 बोगियों को छोड़कर बची बोगियां पलट गईं। हालांकि उस दुर्घटना में भी चालक और गार्ड पूरी तरह से सुरक्षित रहे।