नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। देश के लगभग सभी हिस्सों में कोरोना की दूसरी लहर का दायरा धीरे-धीरे सिमट रहा है। इस क्रम में बीते लगातार 16वें दिन मंगलवार को भी 20 हजार से कम 14,623 नए केस सामने आए तो 197 लोगों की मौत हुई और 19,446 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रिकवरी रेट 98.15 फीसदी, सक्रियता दर 0.52 प्रतिशत
मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 3.41 करोड़ से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 3.34 करोड़ से ज्यादा लोग इस बीमारी से छुटकारा पा चुके हैं। मौजूदा रिकवरी रेट 98.15 प्रतिशत है जबकि एक्टिव रेट 0.52 प्रतिशत है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.34 प्रतिशत है, जो पिछले 117 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.10 प्रतिशत है, जो पिछले 51 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।
277 दिनों में 99.12 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 277 दिनों में 99.12 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी चुकी है जबकि 19 अक्टूबर तक कुल 59.44 करोड़ लोगों के कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 19 अक्टूबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 14,623
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 19,446
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 197
अब तक कुल संक्रमित : 3,41,08,996
अब तक कुल स्वस्थ : 3,34,78,247
रिकवरी दर : 98.15%
अब तक कुल मौतें : 4,52,651
मृत्यु दर : 1.33%
इलाजरत मरीज : 1,78,098 (दैनिक गिरावट 5,020)
सक्रियता दर : 0.52%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 41,36,142
277 दिनों में कुल टीकाकरण : 99,12,82,283
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 13,23,702
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 59,44,29,890.