शाहजहांपुर/उन्नाव, 8 नवम्बर। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 72 लोग घायल हो गये। शाहजहांपुर में रोडवेज की खड़ी बस में श्रद्धालुओं को ले जा रही प्राइवेट बस ने पीछे से टकरा गई तो उन्नाव में एक प्राइवेट बस के अनियंत्रित होकर पलटने से हादसा हुआ। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
गुजरात के श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस हरिद्वार से अयोध्या जा रही थी
शाहजहांपुर की घटना थाना कटरा क्षेत्र के फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर फीलनगर गांव के पास की है। गुजरात के रहने वाले श्रद्धालुओं से भरी बस हरिद्वार से वृंदावन-मथुरा और अयोध्या की धार्मिक यात्रा पर जा रही थी। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे एक ट्रक से बचने के प्रयास में बस सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे के समय सभी यात्री सो रहे थे।
बस में सवार 56 श्रद्धालु घायल, 5 की हालत गंभीर
इस हादसे में बस में सवार 56 श्रद्धालु घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। घायलों में पांच श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
उन्नाव में अनियंत्रित होकर पलटी बस, 16 लोग घायल
उधर उन्नाव में दोपहर करीब दो बजे औरास के शीशी चौराहे के पास प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। उन्नाव से संडीला, हरदोई जा रही बस में 21 लोग सवार थे, जिनमें 16 लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हटाने के बाद यातायात फिर से शुरू कराया गया।