पटना, 4 जनवरी। कोविड-19 के तेज फैलाव के बीच पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल्स (एनएमसीएच) में भी चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। सोमवार को वहां 133 डॉक्टर औ छात्रों के सैंपल लिए गए, जिनमें 72 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
24 घंटे पूर्व 96 डॉक्टर व मेडिकल छात्र हुए थे संक्रमित
इससे पहले रविवार को 96 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट संक्रमित मिले थे। इस प्रकार दो दिनों के भीतर ही एनएमसीएच में 168 चिकित्सक और छात्र संक्रमित हो चुके हैं। एनएमसीएच में ही इतने मरीजों के मिलने से कॉलेज से लेकर अस्पताल प्रशासन और राज्य के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।
एमबीबीएस 2019 की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित
इस बीच एनएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से एमबीबीएस वर्ष 2019 की शुरू होने वाली परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि बिना मास्क किसी भी व्यक्ति के एनएमसीएच परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षाकर्मियों को इस आदेश का पालन सख्ती से कराने का आदेश दिया गया है।
कॉलेज बंद करने व छात्रावास खाली करने का हो सकता है निर्णय
दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हीरा लाल महतो ने बड़ी संख्या में चिकित्सकों को संक्रमित होने पर मंगलवार को आपात बैठक बुलाई है। इसमें कॉलेज बंद किए जाने तथा छात्रावास खाली करने का निर्णय भी लिया जा सकता है। हालांकि नए-पुराने सभी छात्रावासों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। विद्यार्थियों से मास्क पहनने एवं दूरी बना कर रहने के लिए निर्देशित किया गया है।
पूर्व सीएम जीतनराम मांझी सहित पूरा परिवार संक्रमित
गौरतलब है कि बिहार में भी कोरोना और ओमिक्रॉन के केसों में अब इजाफा होता जा रहा है। इस क्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी का पूरा परिवार वायरस की चपेट में आ गया है। मांझी के अलावा उनकी पत्नी, बेटी, बहू और दो स्टाफ मेंबर सहित 18 सुरक्षाकर्मी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।