Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल 2022 : मुंबई व पुणे में 4 स्थानों पर खेले जाएंगे 70 लीग मैच, 29 मई को होगा फाइनल

Social Share

मुंबई, 25 फरवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकप्रिय महोत्सव यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें संस्करण की आयोजन तिथियों पर शुक्रवार को अंतिम मुहर लग गई। आईपीएल संचालन परिषद की यहां हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार लीग का 15वां संस्करण 26 मार्च से शुरू होगा और 29 मई को फाइनल खेला जाएगा।

प्लेऑफ व फानइल के स्थान बाद में तय किए जाएंगे

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टाटा आईपीएल 2022 सीजन के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए। मसलन, मुंबई और पुणे में चार स्थानों पर पर कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ मैचों और फाइनल के स्थान बाद में तय किए जाएंगे।

10 प्रतिभागी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया

वर्ष 2011 की तरह ही इस बार भी 10 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई), कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), राजस्थान रॉयल्स (आरआर), दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को रखा गया है जबकि ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और गुजरात टाइटंस (जीटी) को रखा गया है।

लीग चरण में प्रत्येक टीम को खेलने होंगे 14 मैच

गवर्निंग काउंसिल ने जो नियम निर्धारित किए हैं, उसके अनुसार प्रत्येक टीम को कुल 14 लीग मुकाबले खेलने होंगे। मसलन, प्रत्येक टीम को अपने ग्रुप की चार अन्य टीमों से दो-दो मुकाबले खेलने हैं, जिनमें एक घरेलू और एक अवे गेम होगा। वह टीम उसी स्थान पर स्थित दूसरे ग्रुप की एक टीम से भी दो मैच खेलेगी जबकि उस ग्रुप की अन्य चार टीमों के साथ उसे एक-एक मैच खेलने होंगे।

मुंबई इंडियंस को होम एडवांटेज नहीं मिलेगा

उदाहरण के तौर पर ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस को केकेआर, आरआर, डीसी, और एलएसजी से दो-दो मैच खेलने होंगे। साथ ही साथ एमआई को सीएसके के खिलाफ भी दो बार खेलना होगा और बाकी बची ग्रुप-बी की टीमों के खिलाफ एक बार भिड़ना होगा। हालांकि रोहित शर्मा एंड कम्पनी को होम एडवांटेज नहीं रहेगा और उसे अपने मैच पुणे में खेलने होंगे।

ठीक इसी तरह ग्रुप बी में आरसीबी को सीएसके, एसआरएच, पीबीकेएस और जीटी से दो मैच खेलने होंगे, जबकि आरआर के खिलाफ भी आरसीबी की दो बार भिड़ंत होगी। ग्रुप ए की बाकी टीमों के खिलाफ आरसीबी को एक मैच खेलना होगा।

मुंबई के 3 स्टेडियमों में खेले जाएंगे कुल लीग 55 मैच, पुणे करेगा 15 मैचों की मेजबानी

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सर्वाधिक 20 मैच खेले जाएंगे जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 15 मैच होंगे। सभी टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार मैच खेलेंगी जबकि ब्रेबोर्न और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में उन्हें तीन-तीन मुकाबले खेलने होंगे। आयोजित किए जाएंगे।

Exit mobile version