Site icon hindi.revoi.in

छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में 70.87 फीसदी वोटिंग, मिजोरम में 69.87 फीसदी मतदान

Social Share

नई दिल्ली, 7 नवम्बर। छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों की 20 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया। वहीं, मिजोरम की सभी 40 सीटों पर भी वोटिंग हुई।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मिजोरम में शाम पांच बजे तक 69.87 फीसदी मदतान हुआ। वहीं, छत्तीसगढ़ में 70.87 फीसदी मतदान हुआ है। अंतिम मत प्रतिशत में और बढ़ोतरी का अनुमान है। राज्य में सबसे अधिक 76.31% प्रतिशत मतदान खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में दर्ज किया गया।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में कई दिग्‍गजों का भविष्‍य मतपेटी में बंद हो गया। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज, कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री, भाजपा की ओर से चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के 10 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे मतदान खत्म

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। वहीं 10 विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई।

नक्सलियों से भयभीत ग्रामीणों ने कहा – वोट डालेंगे लेकिन स्याही नहीं लगवाएंगे

इस बीच छत्तीसगढ़ के बीजापुर के ग्रामीणों में नक्सलियों का खौफ दिखा। उनका कहना था कि वे मतदान करेंगे, लेकिन स्याही नहीं लगवाएंगे। यह मामला जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के संवेदनशील गांव चिहका गांव के पोलिंग बूथ का था। साथ ही मतदाता कैमरे के सामने बात करने से भी कतराते दिखे।

उधर मिजोरम में भाजपा और नवोदित आम आदमी पार्टी (आप) क्रमशः 23 और चार सीटों पर चुनाव लड़ रही थीं। 27 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे।

Exit mobile version