Site icon hindi.revoi.in

वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के 7 वैगन पटरी से उतरे, क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटे रेलकर्मी

Social Share

वाराणसी, 30 जुलाई। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार की दोपहर एक मालगाड़ी के सात वैगन पटरी से उतर गए। अचानक हुई इस घटना गड़गड़ाहट से प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री सहम गए और उनके बीच कुछ देर तक अफरातफरी मची रही। हादसे में जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

प्लेटफॉर्म संख्या तीन से गुजर रही थी मालगाड़ी

रेल प्रशासन के अनुसार एक मालगाड़ी सीमेंट लेकर मध्य प्रदेश के सतना से निकली थी। मालगाड़ी प्रयागराज होते हुए देवरिया जाते वक्त कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से गुजर रही थी। इस दौरान अचानक एक के बाद एक करके सात वैगन पटरी से उतर गए। आवाज इतनी तेज थी कि स्टेशन परिसर में मौजूद यात्री सहम गए। हादसे में रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद रेल अधिकारी और एआरटी की टीम पटरी से उतरे वैगन को ट्रैक पर लाने के प्रयास में जुट गए।

कुछ ट्रेनों को रोका गया

अधिकारियों ने बताया कि वैगन संख्या 20, 21, 22, 23, 26, 27 और 29 पटरी से उतरे हैं। मालगाड़ी के बेपटरी होने से कुछ ट्रेनों को रोकना पड़ा। इससे यात्रियों को भी समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं स्टेशन निदेशक समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी ट्रेनों का आवागमन सुचारू करने में जुट गए हैं। रेलवे प्रशासन के अनुसार इस हादसे के बाद से एक लाइन दोपहर 12.40 से बाधित है। इस लाइन पर काम जारी है। इसे जल्द शुरू करा दिया जाएगा।

Exit mobile version