Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : भाजपा विधायक के पुत्र सहित 7 छात्रों की मौत, तेज रफ्तार कार पुल से नीचे खाई में जा गिरी

Social Share

मुंबई, 25 जनवरी। महाराष्ट्र में भंडारा जिले के तिरोडा से भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के पुत्र अविष्कार रहांगदाले सहित सात मेडिकल छात्रों की सोमवार को मध्यरात्रि के तनिक पहले लगभग 11.30 बजे एक कार दुर्घटना में मौत हो गई, जब वर्धा जाते वक्त तेज रफ्तार कार एक पुल से नीचे खाई में जा गिरी।

जाइलो कार से वर्धा जा रहे थे सावंगी मेडिकल कॉलेज के छात्र

वर्धा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत होल्कर ने बताया कि सावंगी मेघे मेडिकल कॉलेज के सात छात्र जाइलो कार से यवतमाल से सवांगी मेघे लौट रहे थे। हादसा वर्धा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग तुलजापुर पर सेलसुरा शिवार में हुआ, जब वाहन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरा। हादसे में मारे गए छह अन्य छात्रों की पहचान नीरज चौहान, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्युष सिंह, शुभम जायसवाल और पवन शक्ति के रूप में की गई। ये सभी एमबीबीएस के छात्र थे।

जंगली जानवर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन के सामने जंगली जानवर आ गया, उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ती हुए खाई में गिर गई। हादसे में मारे गए सभी छात्रों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच थी। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीमें हादसे की जांच कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में पिछले 48 घंटों में यह तीसरी सड़क दुर्घटना है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो चुकी है और इस दौरान वाहनों में सवार कोई व्यक्ति जिंदा नहीं बच सका है।

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Exit mobile version