Site icon hindi.revoi.in

बागेश्वर धाम जा रहे UP के 7 लोगों की सड़क हादसे में मौत, 6 लोग घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

छतरपुर, 20 अगस्त। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में आज तड़के एक भीषण सड़क हादसे में उत्तरप्रदेश से बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आए सात लोगों की मौत हो गई, वहीं लगभग छह लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने संवाददाताओं को बताया कि इस भीषण हादसे में झांसी-खजुराहो राजमार्ग पर एक ऑटो खड़े ट्रक से टकरा गया।

हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, वहीं छह लोग घायल हैं। तीन लोगों को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑटो में सवार लोग उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद और लखनऊ के बताए जा रहे हैं, जो ट्रेन से यहां आए थे और इसके बाद बागेश्वर धाम जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि ये ऑटो रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं को लेकर बागेश्वर धाम जा रहा था, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर साइड में खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोगों की बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। ऑटो के चालक की भी मौत हो गई।

Exit mobile version