पंचकूला, 27 मई। हरियाणा के पंचकूला में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के सात सदस्यों ने कथित तौर पर जहर खाकर जान दे दी। मृतकों में पति-पत्नी, उनके तीन बच्चे और दो बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं।
प्रवीण मित्तल का परिवार भारी कर्ज से परेशान था
पुलिस के अनुसार मृतकों में दो की पहचान प्रवीण मित्तल और उनके पिता देशराज मित्तल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परिवार भारी कर्ज से परेशान था, जिसके कारण उन्होंने यह कठोर कदम उठाया।
पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 11 बजे सेक्टर-27 में सामने आई, जब एक कार से सभी सातों लोगों के शव बरामद किए गए। कार उत्तराखंड के देहरादून नंबर की पाई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में मौजूद सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में छह को मृत घोषित किया गया जबकि एक सदस्य की हालत गंभीर बताई गई थी। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
फोरेंसिक जांच शुरू
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया मौके पर पहुंचे। हिमाद्री कौशिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं और कार की तलाशी ली गई है।
देहरादून में था प्रवीण मित्तल का टूर एंड ट्रैवल्स बिजनेस
पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि प्रवीण मित्तल देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार करते थे, जो हाल के समय में घाटे में चल रहा था। कर्ज बढ़ने के बाद वे मानसिक तनाव में थे। हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि पूरा परिवार पंचकूला क्यों आया और यहीं आत्महत्या क्यों की? पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि जिस घर के पास कार खड़ी थी, वहां उनका क्या संबंध था।
स्थानीय लोग स्तब्ध, प्रशासन ने जताया दुख
इस घटना से स्थानीय निवासी गहरे सदमे में हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि कार वहां लगभग दो घंटे से खड़ी थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि भीतर ऐसा दर्दनाक दृश्य छिपा है। प्रशासन ने इस त्रासदी पर दुख जताते हुए परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।

