Site icon hindi.revoi.in

बांग्लादेश : रोहिंग्या शरणार्थी शिविर के एक मदरसे में अंधाधुंध फायरिंग, 7 लोगों की मौत

Social Share

ढाका, 22 अक्टूबर। बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थी शिविर के एक मदरसे में शुक्रवार को तड़के अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि कॉक्स बाजार स्थित रोहिंग्या शरणार्थी शिविर के एक मदरसे में यह हमला हुआ।

पिछले माह रोहिंग्या नेता मोहम्मद मोहिब उल्लाह की हुई थी हत्या 

ज्ञातव्य है कि कॉक्स बाजार में ही पिछले माह 29 सितम्बर को अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने रोहिंग्या नेता मोहम्मद मोहिब उल्लाह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

बांग्लादेश के प्रमुख अखबार ढाका ट्रिब्यून के अनुसार सशस्त्र पुलिस बटालियन (एपीबीएन) की उखिया स्थित इकाई के प्रमुख अधीक्षक (एसपी) शिहाब कैसर ने बताया कि हमले में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई  जबकि तीन अन्य ने स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बांग्लादेश में दुनिया का सबसे बड़ा रोहिंग्या शरणार्थी शिविर

गौरतलब है कि बांग्लादेश में दुनिया का सबसे बड़ा रोहिंग्या शरणार्थी शिविर है, जहां 11 लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थी रहते हैं। वर्ष 2017 में म्यांमार से लगभग सात लाख शरणार्थी सीमा पार कर बांग्लादेश आ गए थे, जब रखाइन राज्य में क्रूर सैन्य काररवाई की गई थी। हालांकि कुछ लाख शरणार्थी पहले से ही देश रह रहे में थे।

एपीबीएन के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने कैम्प नंबर 18 के ब्लॉक एच-52 में स्थित उखिया उपजिला में भोर में करीब चार बजे मदरसे पर हमला किया।

एसपी शिहाब ने बताया कि हमले में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके तुरंत बाद मोयनारघोना पुलिस शिविर से पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को अस्पताल ले गई, जहां तीन अन्य ने दम तोड़ दिया।

हथियार के साथ पकड़ा गया एक हमलावर

पुलिस ने हमलावरों में से एक को स्थानीय रूप से निर्मित बन्दूक, गोला-बारूद और एक धारदार हथियार के साथ पकड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस अपराधियों की तलाश के लिए शिविरों में छापेमारी कर रही है। स्थिति अब नियंत्रण में है। शिविर में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है।

Exit mobile version