सोल, 15 जुलाई। दक्षिण कोरिया में भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तड़के भूस्खलन के बाद आठ लोग मध्यवर्ती क्षेत्रों में फंस गए।
आंतरिक और सुरक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में दो मध्यवर्ती शहरों में घर ढह जाने से शनिवार को तीन लोगों की मौत हो गई।रिपोर्ट के मुताबिक, भूस्खलन संबंधी दुर्घटनाओं के कारण शनिवार को दो लोगों की मौत हुई, जबकि शुक्रवार को नॉनसन इलाके में भूस्खलन के कारण इमारत ढहने से दो अन्य लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि येचिओन में बाढ़ आने के बाद शनिवार को दो लोग लापता हो गए तथा शुक्रवार और शनिवार को ट्रेन के पटरी से उतरने सहित भूस्खलन संबंधी हादसों में पांच लोग घायल हो गए।
गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया में नौ जुलाई से भारी बारिश हो रही है। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश की वजह से पिछले कई दिनों में लगभग 1,570 लोगों को घर खाली करना पड़ा है और हजारों घरों में बिजली नहीं है। मौसम एजेंसी ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में रविवार तक भारी बारिश जारी रहेगी।