जम्मू, 1 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा की पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी धाम में शनिवार को तड़के मची भगदड़ में जान गंवाने वाले 12 श्रद्धालुओं में सर्वाधिक सात दर्शनार्थी उत्तर प्रदेश के थे। उनके अलावा दिल्ली के तीन और हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के एक-एक श्रद्धालु की जान गई।
प्राधिकारियों द्वारा जारी की गई मृतकों की सूची
प्राधिकारियों द्वारा जारी मृतकों की सूची के अनुसार उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं की पहचान श्वेता सिंह (35 वर्ष, गाजियाबाद), धरमवीर सिंह (35, सहारनपुर), विनीत कुमार (38, सहारनपुर), डॉ. अरुण प्रताप सिंह (30, गोरखपुर), मोनू शर्मा (32), मोहिंदर गौड़ (26) और नरेंद्र कश्यप (40) के रूप में हुई है।
दिल्ली के तीन श्रद्धालुओं की पहचान आकाश कुमार (29), सोनू पांडे (24) और विनय कुमार (24) के रूप में हुई है। मृतकों में ममता (38, हरियाणा) और धीरज कुमार (26, जम्मू-कश्मीर) भी शामिल थे।
अस्पताल में भर्ती 16 श्रद्धालुओं में 6 को उपचार के बाद मिली छुट्टी
अधिकारियों ने बताया कि घटना में घायल 16 लोगों को ककरियाल में श्रीमाता वैष्णो देवी नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से छह को आवश्यक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल से जिन लोगों को छुट्टी दे दी गयी है, उनमें मुंबई और दिल्ली के दो लोग तथा जम्मू और हरियाणा का एक-एक श्रद्धालु शामिल हैं।
इन 10 दर्शनार्थियों का चल रहा इलाज
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के रत्नेश पांडे (25) और आशीष कुमार जायसवाल (25), राजस्थान के प्रशांत हाडा (30), नितिन गर्ग (30), जम्मू की आद्या महाजन (16) व साहिल कुमार (22), दिल्ली की शिवानी (25), सरिता (42), मध्य प्रदेश के भवर लाल पाटीदार (47) और पंजाब के सुमित (29) का अब भी इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि नए वर्ष के मौके पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे थे। तड़के करीब 2.45 बजे धाम में अचानक भगदड़ मच गई, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस-प्रशासन का कहना है कि लोगों के दो समूह आपस में भिड़ गए, जिससे ये हालात पैदा हुए। हालांकि, चश्मदीदों का यह भी कहना था कि सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया तो उसके बाद हालात ज्यादा बिगड़ गए।
एहतियात के बाद यात्रा फिर से शुरू
इस बीच श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एहतियात के बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी है।
प्रमुख सचिव (गृह) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित
इसी जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। इस निमित्त प्रमुख सचिव (गृह) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। यह समिति एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।