राजकोट, 12 जून। गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का रेल सेवाओं पर बड़ा असर पड़ा है। बड़ी संख्या में ट्रेनें रद कर दी गई हैं। पश्चिम रेलवे ने बताया कि बिपरजॉय के चलते सोमवार को 67 ट्रेनें रद कर दी गईं जबकि मंगलवार से 95 ट्रेनें 15 जून तक रद रहेंगी।
#WRUpdates #CycloneBiparjoyUpdate
The following trains will be Cancelled, Short-Terminated/Originate. pic.twitter.com/OJvDGeWkIb
— Western Railway (@WesternRly) June 12, 2023
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओखा से कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों को राजकोट तक सीमित कर दिया गया है। फिलहाल भावनगर-ओखा एक्सप्रेस ट्रेन को तीन दिनों के लिए रद किया गया है। तूफान के प्रभाव से इसे 12, 13, 14 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
- ओखा-राजकोट ट्रेन 13 से 16 जून तक रद की गई है।
- राजकोट-ओखा ट्रेन 12 से 15 जून तक रद की गई है।
- वेरावल-ओखा और ओखा-वेरावल ट्रेनें 12 से 15 जून तक रद की गई है।
- जयपुर-ओखा ट्रेन को राजकोट तक सीमित कर दिया गया है।
- ओखा-बनारस ट्रेन 15 को ओखा की बजाय राजकोट से रवाना होगी।
- 12, 13 और 14 को मुंबई सेंट्रल-ओखा राजकोट तक सीमित कर दिया गया है।
- 13,14 और 15 को ओखा-मुंबई सेंट्रल ओखा की बजाय राजकोट से चलेगी।
- 15 तारीख को ओखा-जगन्नाथ पुरी ट्रेन ओखा की बजाय अहमदाबाद से चलेगी।
- 12, 13 और 14 जून अहमदाबाद-वेरावल ट्रेन रद।
- 13, 14 और 15 जून वेरावल-अहमदाबाद ट्रेन रद।
- 13, 14, 15 और 16 को वेरावल-जबलपुर-वेरावल ट्रेन राजकोट से चलेगी और राजकोट तक ही चलेगी।
- 13 से 15 जून वेरावल-पोरबंदर-वेरावल ट्रेन रद की गई है।
कच्छ आने वाली सभी ट्रेनें रद
रेलवे ने बताया कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते दोपहर 12 बजे से कच्छ आने वाली सभी ट्रेनें 15 जून तक रद कर दी गई हैं। आज दोपहर 12 बजे से कच्छ में एक भी ट्रेन नहीं आएगी और कोई ट्रेन नहीं जाएगी।
सौराष्ट्र और कच्छ में होगी तेज बारिश
बिपरजॉय धीरे धीरे बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होता जा रहा है। अरब सागर में ऊंची ऊंची लहरें उठ रही है। बिपरजॉय के चलते महाराष्ट्र के कोंकण समुद्री किनारे के इलाके में भी समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं।
सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पूर्व-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 14 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट और 15 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसी में सौराष्ट्र, कच्छ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। लोगों को अगले तीन दिनों तक समुद्र किनारों से दूर रहने को कहा गया है।