Site icon Revoi.in

भारत में बने 4 कफ सिरप पीने से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत? WHO ने जारी किया मेडिकल उत्पाद अलर्ट

Social Share

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर। भारतीय कम्पनी मेडेन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा बनाए गए चार खांसी और कफ सिरप  को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सभी देशों के लिए एक मेडिकल उत्पाद अलर्ट जारी किया है। डब्ल्यूएचओ ने आशंका जताई है कि इन चार खांसी और कफ सिरप के कारण गुर्दों में चोटें आती है और इससे गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत हो गई है।

कफ सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की अस्वीकार्य मात्रा

डबल्यूएचओ इस मामले में कम्पनी और भारत में नियामक प्राधिकरणों के साथ आगे की जांच कर रहा है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि चार उत्पादों में से प्रत्येक के नमूनों का प्रयोगशाला विश्लेषण पुष्टि करता है कि उनमें डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की अस्वीकार्य मात्रा है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने कहा गाम्बिया में जिन चार खांसी और कफ सिरप की पहचान की गई है, उसके लिए चिकित्सा उत्पाद अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि ये चार खांसी और कफ सिरप में यह पाया गया है कि ये संभावित रूप से गुर्दे की गंभीर चोट पहुंचाती है। उन्होंने इसे गाम्बिया में हुए 66 बच्चों की मौत से भी जोड़ कर देखा है। टेडरोस ने यह भी कहा कि इन बच्चों की मौत उनके परिवार के लिए एक बहुत बड़ा सदमा है।

अन्य देशों को भी किया अलर्ट

हालांकि इन सिरप को लेकर अभी केवल गाम्बिया से ही बच्चों की मौत खबर सामने आई है। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है ये सिरप अन्य देशों में भी भेजा गया होगा। इसे देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों के लिए एक अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें उसने इन सिरप की सप्लाई का पता लगाने और इसे रोकने की सलाह दी है।